AZAD VIP NEWS
सिकरारा (जौनपुर)।
थानाध्यक्ष सिकरारा उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक न्यायालय द्वारा वांछित वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान रमेश यादव पुत्र स्वर्गीय सूर्य देव यादव, निवासी देहजूरी के रूप में हुई है।
रमेश यादव के विरुद्ध मुकदमा संख्या 528/2020 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 504, 506 में मामला दर्ज था। लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्त के खिलाफ माननीय न्यायालय से वारंट जारी हुआ था, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
थाना पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई की क्षेत्र में चर्चा हो रही है।
रिपोर्ट.प्रधान प्रमुख संपादक आज़ाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश