🗓️ स्थान: म्यूड़ी कला, थाना भुता, बरेली, यूपी
बरेली में जमीन विवाद ने एक परिवार को बर्बाद कर दिया। शनिवार शाम साढ़े सात बजे म्यूड़ी कला गांव में जमीन पर निर्माण को लेकर शुरू हुआ विवाद हत्या में बदल गया, जब अनीता नामक महिला ने अपने भतीजे उमाकांत पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल उमाकांत को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि अनीता के गौरव नामक युवक से अवैध संबंध थे, जिससे उसका परिवार नाराज़ था। ग्रामीणों के अनुसार, अनीता का व्यवहार काफी दबंग किस्म का था और इसी वजह से उसके ससुर लीलाधर ने उसे और उसके पति चरन सिंह को संपत्ति से बेदखल कर दिया था।
हत्या के वक्त अनीता, उसका पति चरन सिंह और प्रेमी गौरव तीनों मौके पर मौजूद थे। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची और तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट: प्रधान प्रमुख संपादक आजाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश