AZAD VIP NEWS
केराकत (जौनपुर):पसेवा गांव में बुधवार दोपहर करीब 3 बजे पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी ने देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। इस हिंसक घटना में एक युवक की मौत हो गई, जिससे गांव में सनसनी फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सूरज चौहान पुत्र जयदेव चौहान प्राथमिक विद्यालय के पास खड़ा था, तभी गांव के ही कुछ लोगों ने उस पर अचानक हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सूरज के परिवार के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद हमलावर भाग खड़े हुए।
मामला तब और बिगड़ गया जब सूरज का बड़ा भाई शमशेर चौहान हमलावर पक्ष से बात करने पहुंचा। पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने उस पर चाकू और पिस्टल से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल शमशेर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। मृतक के छोटे भाई सूरज चौहान ने बताया कि हमलावर पिस्टल और धारदार हथियारों से लैस थे और उन्होंने एक राउंड फायरिंग भी की थी। सूरज ने बताया कि लगभग बीस दिन पहले दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी, जिसका ही नतीजा यह हमला रहा।
पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।