-->

Notification

×

Iklan

शादी का झांसा देकर रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता की तहरीर पर दर्ज हुआ था मुकदमा

मंगलवार, 29 जुलाई 2025 | 6:21:00 pm WIB Last Updated 2025-07-29T12:52:32Z
    Share
AZAD VIP NEWS 
आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र की पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई उस शिकायत के आधार पर की गई है, जो मार्च 2025 में पीड़िता द्वारा थाने में दर्ज कराई गई थी।

पीड़िता ने अपने शिकायती पत्र में आरोप लगाया था कि सुधांशु तिवारी, निवासी नांदोली मंगूपुर, ने उसे शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक शोषण किया। जब पीड़िता ने बार-बार शादी के लिए कहा, तो आरोपी हर बार टालता रहा। अंततः विवाह करने से इनकार कर देने पर पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई।

इस मामले में पीड़िता ने केवल सुधांशु ही नहीं, बल्कि उसके परिजनों – श्याम प्रकाश तिवारी, जगदंबा तिवारी और मुन्नी देवी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई, साथ ही न्यायालय में बयान भी दर्ज कराया गया।

मुख्य आरोपी गिरफ्तार

मामले की विवेचना कर रहे सब इंस्पेक्टर विनय कुमार यादव को सूचना मिली कि आरोपी सुधांशु तिवारी फरार होने की फिराक में है। इस पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए योजना बनाकर बताए गए स्थान पर छापेमारी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास जारी हैं और पूरे मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट: प्रधान प्रमुख संपादक आजाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश 
×
New Update Just Now Refresh