AZAD VIP NEWS
बरसठी, जौनपुर — स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुखलालगंज रेलवे फाटक पर सोमवार शाम करीब 6:00 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। जौनपुर से रायबरेली जा रही ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान अजय गौतम पुत्र उमाशंकर गौतम, निवासी जयरामपुर मंगरा के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ट्रेन के आने के समय रेलवे क्रॉसिंग पार करने की कोशिश कर रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया।
सूचना मिलते ही बरसठी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दे दी गई है।
स्थानीय लोगों ने रेलवे फाटक पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं और मांग की है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।
रिपोर्ट :प्रधान प्रमुख संपादक आज़ाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश