AZAD VIP NEWS
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। पवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमोध गांव व ऊंचडीह त्रिराहा पर स्थित सहनी में नवनिर्मित पुलिस बूथ का सोमवार को क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रतिमा वर्मा ने विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंडित सुरेश चंद्र मिश्रा द्वारा की गई।
उद्घाटन के अवसर पर सीओ प्रतिमा वर्मा ने कहा कि इस नए पुलिस बूथ के निर्माण से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण में सहायता मिलेगी। उन्होंने बताया कि जिले भर में कुल 109 पुलिस बूथ बनाए जा रहे हैं, जिससे पूरे जनपद में अपराध दर में कमी आने की उम्मीद है।
उन्होंने यह भी बताया कि अमोघ गांव के समीप ऊंचडीह त्रिराहा एक प्रमुख स्थान है, जहां से उच्चौरा, गरियाव, सहनी त्रिराहा, पवारा, नीभापुर और मुंगराबादशाहपुर की ओर गाड़ियों का निरंतर आवागमन होता है। इसके अतिरिक्त, आसपास कई शिक्षण संस्थान भी स्थित हैं, जिससे इस स्थान की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना अति आवश्यक था।
पवारा थानाध्यक्ष रमेश चंद्र सरोज ने उपस्थित लोगों का आभार जताते हुए कहा कि पुलिस की पूरी कोशिश रहेगी कि आमजन को किसी भी प्रकार की अनावश्यक परेशानी न हो और क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा बनी रहे।
रिपोर्ट:प्रधान प्रमुख संपादक आज़ाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश