AZADVIPNEWS
सिकरारा, जौनपुर: थाना क्षेत्र के बधुआवर गांव (लॉजिपार) में शारदा सहायक नहर में एक सड़ा-गला अज्ञात शव बहता हुआ सुजानगंज की ओर सिकरारा के तरफ आता हुआ ग्रामीणों ने देखा, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भिजवाया। उन्होंने बताया कि शव की पहचान कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और सभी पहलुओं पर गहन जांच की जाएगी।
ग्रामीणों के अनुसार शव कई दिनों पुराना प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने आसपास के थानों को सूचना भेजकर गुमशुदगी की रिपोर्टों का मिलान शुरू कर दिया है।
रिपोर्ट : प्रधान प्रमुख सम्पादक आजाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश