AZADVIPNEWS (JAUNPUR)कोतवाली क्षेत्र के रजमलपुर गांव में सोमवार की शाम युवक की घर से बुलाकर गांव के बाहर धारदार हथियार व ईंट से सिर कुंचकर हत्या कर दी गई। घर से तकरीबन पांच सौ मीटर दूर शिव कुटिया पर इस दिल दहला देने वाले वारदात अभिषेक तिवारी को अंजाम दिया गया। जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ के साथ ही मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। घटना को लेकर फिलहाल कोई तहरीर नहीं दी गई है। घटना को क्यों अंजाम दिया गया कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
28 वर्षीय अभिषेक तिवारी उर्फ सोनू घर पर रहकर खेती-बारी का काम करता था। शाम तकरीबन पांच बजे उसके मोबाइल पर फोन कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे गांव के
बाहर स्थित शिव कुटिया पर बुलाया। अभिषेक अपनी पत्नी दीपा को कुछ देर में आने की बात कह वहां चला गया। बताया गया कि मौके पर पहुंचते ही अभिषेक पर पहले से घात लगाए युवकों ने हमला कर दिया। इसके बाद धारदार हथियार व ईंट से हमला कर
सिर कूंचकर हमलावर फरार हो गए। उधर से गुजर रहे लोगों ने घायलावस्था में अचेत पड़े अभिषेक को देख घरवालों को सूचना दी।. परिजन मौके पर पहुंचकर अभिषेक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय अभिषेक की रास्ते में ही मौत हो गई। मृतक के पिता अरविंद तिवारी प्रयागराज में वाहन चलाते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही वह घर के लिए रवाना हो गए। अभिषेक तिवारी अपने मां-बार की इकलौती संतान थे। ऐसे में चिराग बुझने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। थाना प्रभारी निरीक्षण तेज बहादुर सिंह ने बताया कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। अभी तहरीर नहीं पड़ी है।
संपादक आजाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश