Jaunpur News:लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन के निकट कन्हईपुर गांव में छात्रा का फंदे से लटकता शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक जलालपुर थाना क्षेत्र के बहरीपुर गांव निवासी चंचल यादव (20) पुत्री चंद्रभान यादव पुलिस लाइन के बगल मोहल्ले में किराये का कमरा लेकर पढ़ाई करती थी। वह बीए की छात्रा थी। बृहस्पतिवार की सुबह काफी
देर बाद यह जानकारी हुई कि छात्रा का शव कमरे में दुपट्टे के सहारे फंदे से लटक रहा है। देखते ही देखते आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। घटना की जानकारी होते ही थाना लाइन बाजार की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने छात्रा के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की सूचना पर छात्रा के परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस मौत का सही कारण पता लगाने के जांच कर रही है।
AZAD VIP NEWS