-->

Notification

×

Iklan

जौनपुर में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का राजफाश!

सोमवार, 10 फ़रवरी 2025 | 3:59:00 pm WIB Last Updated 2025-02-10T10:29:32Z
    Share
 जौनपुर : सरायख्वाजा थाना व (एसओजी) की टीम. ने शनिवार की देर शाम आनापुर चौराहा पर छापेमारी कर अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का राजफाश किया है। साथ ही मौके से बड़ी संख्या में हथियार पकड़े हैं।
वेल्डिंग की दुकान में एक वर्ष से चोरी-छिपे अवैध असलहा बनाकर अपराधियों को सप्लाई करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मौके पर निर्मित व अर्द्धनिर्मित नौ असलहे व बनाने में प्रयुक्त होने वाले तमाम उपकरण बरामद हुए।
क्षेत्राधिकारी (सदर) देवेश सिंह ने बताया कि संयुक्त पुलिस टीम ने आनापुर चौराहा स्थित राजेश वेल्डिंग शाप पर छापेमारी की है। इस दौरान मौके से 32 बोर की पिस्टल, 315 बोर का तमंचा और सात अर्द्धनिर्मित पिस्टल बाडी, 12 मैगजीन कवर, पांच स्लाइड, आठ नाल, दस रिपिट मिली।
दुकान मालिके जमुहाई निवासी संजीव बिंद उर्फ संजू को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया। उधर, गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली टीम
सरायख्वाजा थाना प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह, एसओजी प्रभारी निरीक्षक राम जनम यादव, एसआइ राहुल रंजन, संजय कुमार सिंह, आशुतोष गुप्त, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र यादव, दिनेश यादव, संदीप सिंह, औरंगजेब खान, विक्रम सिंह रघुवंशी, कांस्टेबल मनोज कुमार, अमित कुमार यादव, आनंद कुमार सिंह रहे।
AZAD VIP NEWS 
×
New Update Just Now Refresh