-->

Notification

×

Iklan

जौनपुर में नकाबपोश बदमाशों ने की फायरिंग,मुकदमा दर्ज!

शनिवार, 15 फ़रवरी 2025 | 7:29:00 pm WIB Last Updated 2025-02-15T13:59:09Z
    Share

सिकरारा। जौनपुर रायबरेली राज मार्ग पर क्षेत्र के बीबीपुर(फुटहवा इनारा) बाजार की एक दूकान पर वृहस्पतिवार की रात नकाबपोश बदमाशों ने दुकान के मालिक पर फायर झोंक दिया ।संयोग अच्छा थाकि निशाना चूक गया।
जानकारी के अनुसार उक्त बाजार निवासी सुशील यादव अपने मकान में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान के साथ साथ आन लाइन पैसे का लेन देन करते हैं।उन्होंने बताया कि वृहस्पतिवार की रात लगभग 8 बजे वे दूकान के सामने खड़े थे।परिवार के लोग दुकान बंद करने की तैयारी में थे तभी नकाबपोश तीन बदमाश एक अपाचे बाइक से वहां पहुंचे। एक बदमाश उनकी दूकान पर पहुँच कर बेटे के गले को पकड़ कर चेन तलाशने लगा।उसके शोर मचाने पर  रोड की तरफ खड़ा उसका साथी उन्हें लक्ष्य कर फायर झोंक दिया।वे किसी तरह बगल हट कर अपनी जान बचाए।शोर मचाने और आस पास के लोगों के दौड़ने पर वे तीनों बाईंक से मछलीशहर की ओर भाग निकले।उन्होंने बताया कि फोन पर 112 डायल पुलिस व थाने पर सूचना दी गई।थनाध्यक्ष अमित कुमार सिंह मयफोर्स मौके पर पहुँच कर जांच पड़ताल किए।सुशील यादव ने बताया कि रात में ही वे परिजनों के साथ थाने पर पहुँच कर घटना की तहरीर दिए हैं। उक्त सन्दर्भ में थनाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना पर उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया है।दहशत फैलाने के उद्द्येश्य से फायरिंग की गई है। तहरीर के अनुसार दो अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छान बीन की जा रही है।
AZAD VIP NEWS 
×
New Update Just Now Refresh