जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के समदहां गांव में बुधवार की रात शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर चार साथियों में विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि तीन साथियों ने मिलकर चौथे को पीट पीटकर मार डाला। कुछ देर के बाद किसी ने डायल 112 को फोन करके घटना की जानकारी दी। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लाठी भी बरामद की गई है। परिजनों का आरोप है कि कुछ दिन पहले भी आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी है।
समदहां गांव निवासी 45 वर्षीय भूपेंद्र सिंह बुधवार की रात अपने तीन दोस्तों के साथ गांव के समीप एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचा था। चारों लोग वहीं पर बैठकर पार्टी करने लगे। पुलिस के अनुसार, पार्टी के दौरान सभी ने वहां शराब का भी सेवन किया। देर रात किसी बात को लेकर तीनों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि कुछ देर के बाद गांव से थोड़ी दूर-स्थित कोटा पूरवा नहर के समीप तीनों ने मिलकर भूपेंद्र को लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया। चीख पुकार सुनते ही किसी ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना मिलते ही मौके पर परिजनों ने पहुंचकर किसी तरह से भूपेंद्र को साथियों के चंगुल से छुड़ाया।
वहीं डायल 112 को फोन करने के साथ ही एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने भूपेंद्र को मृत घोषित कर दिया। उधर, सूचना
पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो घटना का कारण पता चला। वहीं इस संबंध में थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया किशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना को लेकर परिवार के लोगों का आरोप है कि आरोपियों ने पहले हुए विवाद को लेकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी।
AZAD VIP NEWS