सिकरारा। जौनपुर राय बरेली राजमार्ग पर शनिवार की सुबह पुरवा गांव के पास जौनपुर की तरफ से जा रही एक कार अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकरा गई जिससे उसमें सवार प्रतापगढ़ में तैनात एक दारोगा की मौत हो गई जब कि दूसरा यात्री बुरी तरह घायल हो गया। राजमार्ग की पेट्रोलिंग कर्मचारियों ने थाने को सूचित कर दोनो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछली शहर पहुंचाया जहाँ चिकित्सको ने दारोगा को मृत घोषित कर दिया जब कि बुरी तरह घायल युवक की गम्भीर स्थिति देखते हुए स्वरूप रानी अस्पताल इलाहाबाद रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गाजीपुर के थाना सादियाबाद के परिसतिया गांव निवासी शेष नाथ सिंह यादव(39) प्रतापगढ़ के कोतवाली देहात थाने पर उपनिरीक्षक पद पर तैनात थे। शनिवार को भोर में वे प्रतापगढ़ जिले के फतनपुर थाने के
रोहे(सुवंशा) गांव निवासी शिवम सिंह(27)के साथ कार से जौनपुर की तरफ से प्रयागराज की तरफ जा रहे थे। लगभग 6 बजे सुबह उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। राजमार्ग की देखरेख करने वाले कर्मचारियों ने दोनो।को बाहर निकाला और थाने पर फोन कर सीएचसी मछलीशहर पहुंचाया।चिकित्सको ने शेष नाथ को मृत घोषित कर दिया जब कि शिवम को गम्भीर हालत देखकर स्वरूपरानी अस्पताल इलाहाबाद भेजवा दिया। सूचना पर शिवम के घर वाले भी असप्ताल पहुँच गए थे। थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने घटनास्थल का मुआयना करते हुए शव का पंचनामा कर मेडिकल कालेज मर्चरी भेजवाया।