-->

Notification

×

Iklan

दुष्कर्म करने में असफल प्रेमी ने प्रेमिका का वीडियो किया वायरल प्रेमिका थाने पर पहुंच तहरीर देकर पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

शुक्रवार, 31 जनवरी 2025 | 2:13:00 pm WIB Last Updated 2025-01-31T08:43:24Z
    Share
मामला जनपद जौनपुर के सुजानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है। जहां पर एक युवती का सोशल मीडिया के जरिए प्रियांशु पटेल निवासी गौहानी थाना पवारा के रूप में हो गई। जिसके बाद युवती ने बताया कि उससे फोन से बातचीत होने लगी। और वह मिलने के लिए बुलाता रहा। जिसके बाद वह शादी का झांसा देकर मेरे साथ यौन शोषण करता रहा। युवती जब शादी की बात करती थी, तो प्रेमी टालमटोल करता रहा। युवती जब 26 जनवरी को गौरीशंकर धाम मंदिर पर दर्शन करने गई तो वहां प्रियांशु भी पीछे पीछे जा पहुंचा। और दर्शन करने के बाद किसी अन्य जगह पर अपने साथ ले जाकर वह पहले जैसी हरकत करने लगा और प्रेमिका बेहोश हो गई। इसके बाद युवती को छोड़कर प्रेमी फरार हो गया। युवती की माने तो वह जब बेहोश हुई तो आस-पास के लोगों ने देखा और उसके परिजन को सूचना दी। होश आने पर अपने घर वापस अपने परिजन के साथ आई, और अपनी आपबीती बताई। 29 जनवरी को घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। जिसके बाद 30 जनवरी को युवती अपने परिजनो के साथ थाना सुजानगंज में पहुंच प्रेमी के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई है। अब देखना है कि पुलिस प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेते हैं। और युवती के साथ हुई घटना में कहा तक न्याय दिला पाते हैं।
AZAD VIP NEWS

×
New Update Just Now Refresh