-->

Notification

×

Iklan

PrayagrajNews : नौवीं के छात्र की सिर कूंच कर हत्या! AZAD VIP NEWS

बुधवार, 4 दिसंबर 2024 | 1:12:00 pm WIB Last Updated 2024-12-04T07:42:54Z
    Share
सराय इस्माइल लाला का पूरा थाना उतराव निवासी अश्वनी कुमार यादव सैदाबाद स्थित फीडर में मीटर रीडर के पद पर तैनात हैं। शनिवार को उनका बेटा शैलेश कुमार यादव (15) गांव में ही आयोजित तेरहवीं के भोज में शामिल होकर घर लौटा था। इसके बाद फिर कहीं निकल गया। काफी देर बाद घर नहीं लौटने पर परिवार वाले उसकी खोजबीन में जुट गए। रात करीब दस बजे घर से 200 मीटर की दूरी पर खेत में शैलेश कुमार का खून से लथपथ शव मिला। उसके सिर में गंभीर चोटे थीं। फरसी से सिर कूच कर उसकी हत्या की गई थी।
घटना की जानकारी होते ही पुलिस, फॉरेंसिक टीम डॉग स्क्वायड के साथ पहुंच गई। घटना स्थल से साक्ष्य एकत्र किए गए। मृतक शैलेश कुमार मोतिहां स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज का नौवीं का छात्र था। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। शैलेश की मौत से माता अनीता देवी समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूत्रों की माने तो मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। फिलहाल पुलिस पांच संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मृतक के पिता अश्विनी कुमार यादव की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। एसीपी हंडिया सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शैलेश की मौत गला दबाने से हुई है या सिर में गंभीर चोट लगने से हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल उसकी हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है। पुलिस छानबीन कर रही है। 
×
New Update Just Now Refresh