-->

Notification

×

Iklan

Jaunpur News: जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र में चली गोली एक युवक घायल

शुक्रवार, 8 नवंबर 2024 | 8:52:00 pm WIB Last Updated 2024-11-08T15:25:28Z
    Share

जनपद के थाना खुटहन क्षेत्र स्थित नुरुद्दीनपुर गॉव में गुरुवार की देर रात खेत में पाईप फैलाने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के दौरान गोलियों की तड़तड़ाहट शुरू हो गई जिससे एक युवक घायल हो गया। गोली युवक के जांघ में लगी है। उसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना की खबर वायरल होते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो लोगों को हिरासत में लेकर घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करते विधिक कार्यवाई की है।

Prayagraj News:परिवार वालो के सामने दबंग यादव ने चाचा-भतीजे का कर दिया ह!त्या,बिलखता रह गया परिवार!

खेत से पाईप ले जाने के लिए किया था मना

खबर है कि गॉव के ही निवासी महेंद्र यादव अपने पड़ोसी कृपा शंकर यादव के खेत से बीती रात सिंचाई हेतु पाईप फैलाकर अपने खेत मे  ले जा रहे थे। कृपा शंकर यादव ने खेत को गीला हो जाने की बात कह अपने खेत से पाईप ले जाने के लिए मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और मारपीट होने लगी इसी दौरान एक पक्ष ने गोलियों की तड़तड़ाहट शुरू कर दी इस संगीन मारपीट की घटना में एक युवक कृपा शंकर यादव (45 वर्ष) को गोली लगी वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। गोली उसके जांघ में लगी है।


आनन फानन में परिजन उसे सीएचसी ले गए। जहां गम्भीर हालत देख चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां उसका उपचार चल रहा है। सिंचाई के ही मामले में एक दिन पूर्व में भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। मामला थाने पहुंचा तो पुलिस ने दोनों पक्षों के लोंगो का शांति भंग में चालान किया था। इसके बाद दोनो पक्ष आपस में फिर मारपीट और गोलीकांड कर लिए। थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि घटना के सम्बंध में दो लोगों को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाई की गई है।

प्रधान प्रमुख संपादक 

आजाद यादव की रिपोर्ट


×
New Update Just Now Refresh