-->

Notification

×

Iklan

योगी जी का बुलडोजर अब गरजेगा गौरा बादशाहपुर में!

मंगलवार, 5 नवंबर 2024 | 9:10:00 am WIB Last Updated 2024-11-21T09:10:10Z
    Share

 योगी जी का बुलडोजर अब गरजेगा गौरा बादशाहपुर में!

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की हत्या का मामला गरमाता जा रहा है। परिजनों में पुलिस की कार्रवाई को लेकर खासी नाराजगी है। परिजन स्थानीय एसओ पर ढिलाई बरतने का आरोप लगा रहे है। मृतक अनुराग यादव के परिजनों का कहना है कि तलवार से हमारे बच्चे का सिर काट दिया गया, लेकिन अभी भी कई कातिल फरार हैं। परिवार के लोगों ने मर्डर केस में डीएम से मुलाकात की है। उन्हें घटना के बारे में जानकारी दी। डीएम ने पीड़ित परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान मृतक की छोटी बहन का बयान सामने आया है। छोटी बहन ने कहा है कि पुलिस कहती थी, जमीन विवाद में मारपीट और खून-खराबा होगा। इसके बाद भी समय पर एक्शन नहीं लिया गया। साथ ही, हत्या आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन की भी मांग उसने कर डाली।

https://www.youtube.com/watch?v=VpuyHJL_NZw

 प्रधान प्रमुख संपादक 

आजाद यादव की रिपोर्ट

×
New Update Just Now Refresh