रायबरेली में बिस्किट का लालच देकर आरोपी ने बच्ची को एकांत में बुलाया। उसके साथ घिनैना काम किया। मासूम खून से लथपथ घर पहुंची। पीड़ा सुन घरवाले कांप उठे।यूपी के रायबरेली से मानवता को शर्मसार करने वाला सामने आया है। यहां युवक ने बिस्किट देने के बहाने आठ वर्षीय बच्ची को बुलाया। एकांत में ले जाकर उसे हवस का शिकार बनाया। जानकारी हुई तो घरवालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।घटना मिल एरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की है। गांव का ही रहने वाला युवक मंगलवार की शाम बिस्किट देने का लालच देकर आठ वर्षीय बच्ची को घर के बाहर बुलाया। इसके बाद बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। खून से लथपथ बच्ची घर पहुंची तो परिजन दंग रह गए। परिजन ने पूछताछ की तो बच्ची ने पूरी घटना बताई। यह सुनकर घरवाले सन्न रह गए।बुधवार को पिता थाने पहुंचा। घटना की तहरीर दी। थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर गांव के ही रहने वाले आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। बृहस्पतिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।आरोपी गांव में ही गुमटी में परचून की दुकान चलाता है। सीओ सदर अमित सिंह को प्रकरण की विवेचना कर रहे हैं। सीओ ने बताया कि बयान में बच्ची ने दुष्कर्म किए जाने की बात बताई है। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा। प्रधान प्रमुख संपादक आजाद यादव की रिपोर्ट
Tag Terpopuler
Crime
(7)
औरैया यूपी
(7)
शाहजहांपुर यूपी
(5)
आगरा
(4)
लखनऊ यूपी
(4)
फिरोजाबाद यूपी
(3)
Uttar Pradesh
(2)
महाराजगंज
(2)
हाथरस यूपी
(1)
› Uttar Pradesh crime news
दरिंदगी: बिस्किट का लालच देकर बच्ची को बुलाया... फिर खून से लथपथ घर पहुंची मासूम!AZADVIPNEWS
दरिंदगी: बिस्किट का लालच देकर बच्ची को बुलाया... फिर खून से लथपथ घर पहुंची मासूम!AZADVIPNEWS
Admin Azad Vip News
गुरुवार, 21 नवंबर 2024 | 8:44:00 pm WIB
Last Updated
2024-11-21T16:16:35Z