जौनपुर। जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव में गुरुवार की दोपहर एक युवक की ट्रेन दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक सूरज मौर्य (29) अपनी शादी की सालगिरह मनाने के लिए वाराणसी स्थित ससुराल जा रहा था, लेकिन वह रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गया।
सूरज मौर्य, जो अहमदपुर गांव के महेन्द्र मौर्य का पुत्र था, अपनी शादी की सालगिरह मनाने के लिए शिवपुर (वाराणसी) जा रहा था। जैसे ही वह शिवपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरा, प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच आकर उसका दोनों पैर कट गए। उसे गंभीर हालत में रेलवे पुलिस ने बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद सूरज के परिजन भी ट्रामा सेंटर पहुंचे।
परिजनों के अनुसार, रात को जब सूरज को होश आया तो उसने अपना कटा हुआ पैर देखा, जिसके बाद उसे हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई। सूरज दो भाइयों और एक बहन में सबसे बड़ा था। वह पुणे (महाराष्ट्र) में अपनी पत्नी के साथ कार पार्लर में काम करता था।
गौरतलब है कि सूरज सात नवंबर को अपनी पत्नी के साथ बहन की शादी में शामिल होने के लिए जौनपुर आया था। शादी के बाद उसकी पत्नी 11 नवंबर को मायके चली गई थी। 20 नवंबर को उनकी शादी की सालगिरह थी, जिसको लेकर वह ससुराल जा रहा था, लेकिन दुर्भाग्यवश सालगिरह के दिन सूरज असमय इस दुनिया को छोड़ गया।