बरईपार। तेजी बाजार थाना क्षेत्र के सहोदरपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर मंगलवार की शाम को दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट की घटना में एक महिला घायल हो गई। पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने तेजी बाजार थाने में तहरीर देकर बताया कि जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा है। इसी विवाद की वजह से मंगलवार की शाम को मारपीट हो गई। पीड़िता कुश्मा देवी का आरोप है कि पड़ोसी नन्हे लाल बिंद और नीता देवी ने मिलकर मारा पीटा। थाना प्रभारी तेजीबाजार विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्रधान प्रमुख संपादक
आजाद यादव की रिपोर्ट