-->

Notification

×

Iklan

औरैया: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

रविवार, 6 अक्टूबर 2024 | 9:37:00 pm WIB Last Updated 2024-11-03T04:18:33Z
    Share

 


संवादाता गुरदीप सिंह 

औरैया; जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिजित आर. शंकर  द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम ,


SOG टीम, कोतवाली औरैया पुलिस टीम द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही में आज प्रात: करीब 04:50 बजे ग्राम करमपुर मुढी मोड के पास चैकिंग के दौरान हुई पुलिस मुठभेड़,


 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गया गिरफ्तार,


मुठभेड़ घायल को प्राथमिक उपचार हेतु एंबुलेंस 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  औरैया भर्ती  गया।

 औरैया सदर कोतवाली का मामला

×
New Update Just Now Refresh