-->

Notification

×

Iklan

औरैया: बारिश चलते जमीन धसने से बोरबेल में गिरी आठ बकरियां।

शुक्रवार, 13 सितंबर 2024 | 7:38:00 pm WIB Last Updated 2024-11-03T04:18:35Z
    Share

 

संवादाता गुरदीप सिंह 

औरैया जिले के अयाना थाना क्षेत्र के इकबालपुर में गुरुवार देर रात को बारिश के चलते प्रेम सिंह के खेत पर बने बोरवेल की कोठारी की जमीन दास गई इससे कोठारी की दीवार में भरवारा कर गिर गई। इससे कोठरी में बंधी आठ बकरियां भी बोरवेल में चली गईं। मौके पर पहुंची पुलिस जेसीबी से बकरियों से शव बाहर निकलवा रही है। प्रेमसिंह ने बताया कि उसने खेत में नौ साल पहले बोर करवाया था। बोर खराब हो जाने पर उसने पास में ही दूसरी बोरिंग करवा ली थी। इस बोरिंग की कोठरी में वह अपनी आठ बकरियों को बांधता था। दो दिन से हो रही बारिश का पानी पुरानी बोरिंग में जाने से वह गुरुवार रात को बैठक ले गई। इससे कोठरी जमीदोज हो गई व आठों बकरियां भी बोरवेल में चली गईं।  सूचना पर सीओ अजीतमल अशोक कुमार, थानाध्यक्ष विनोद कुमार मौके पर पहुंचे और जेसीबी से बकरियों के शव निकलवाना शुरू किया।  बकरियों के शव बाहर निकाल लिए गए। साथ ही पशु चिकित्सक उमेश राजपूत व लेखपाल योगेंद्र कुमार को भी मौके पर बुलाया। लेखपाल योगेंद्र कुमार ने बताया कि बकरियों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को दी जायेगी।

×
New Update Just Now Refresh