AZAD VIP NEWS
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बाईपास पर चौकी धरसंड गांव के पास गुरुवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई जबकि तीन अन्य को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।
सीओ केराकत अजीत कुमार रजक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गौराबादशाहपुर पुलिस और केराकत एसओजी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश एक चारपहिया वाहन में सवार होकर किसी बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। आत्मसमर्पण के लिए कहे जाने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि तीन अन्य को दबोच लिया गया।
घायल बदमाशों की पहचान महेंद्र मौर्य निवासी चांदा सुल्तानपुर और चंदन सेठ निवासी जौनपुर के रूप में हुई है। वहीं पकड़े गए तीन बदमाश राज सोनी, सूरज और ऋषि साहू, तीनों जौनपुर कोतवाली क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 315 बोर के दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस, एक चारपहिया वाहन और ढाई लाख रुपये नकद बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ प्रतापगढ़, फूलपुर और वाराणसी में कई संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल घायल बदमाशों का इलाज सीएचसी चोरसंड में कराया जा रहा है और आगे की कार्रवाई जारी है।
रिपोर्ट. प्रधान प्रमुख संपादक आजाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश