AZAD VIP NEWS
जौनपुर। शारदीय नवरात्र के अवसर पर क्षेत्र में स्थापित दुर्गा पंडालों में भारी भीड़ उमड़ रही है। भीड़-भाड़ और आस्था के इस माहौल में किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए केराकत थाना प्रभारी त्रिवेणी सिंह स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
पंडालों के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा या खतरा न हो।
ग्रामीणों ने बताया कि थाना प्रभारी त्रिवेणी सिंह का कार्य करने का तरीका सराहनीय है। मुफ्तीगंज, थाना गद्दी बाजार, नई बाजार सहित अन्य जगहों पर सुंदर दुर्गा पंडाल सजाए गए हैं, जहाँ सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम किए गए हैं।
थाना प्रभारी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि—
> “थाना क्षेत्र के सभी दुर्गा पंडालों पर मुखबिर लगाए गए हैं। कोई भी अराजक तत्व यदि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।”
रिपोर्ट: प्रधान प्रमुख संपादक आज़ाद यादव, जौनपुर (उ.प्र.)