AZAD VIP NEWS
सिकरारा (जौनपुर): थाना पुलिस ने किशोरी के साथ दुष्कर्म, गर्भपात कराने, जान से मारने की धमकी देने और पाक्सो एक्ट के तहत वांछित आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में आरोपित का भाई पहले ही न्यायालय में आत्मसमर्पण कर चुका है, जबकि एक झोलाछाप की तलाश पुलिस कर रही है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी के स्वजन ने 20 अगस्त को तहरीर दी थी। आरोप था कि पड़ोसी युवक हरिश्चंद्र बिंद ने कुछ माह पूर्व किशोरी को बहला-फुसलाकर खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया, जिससे वह गर्भवती हो गई। जानकारी होने पर हरिश्चंद्र और उसका भाई जितेंद्र बिंद किशोरी को धमकाकर एक झोलाछाप डॉक्टर के पास ले गए और गर्भपात की दवा खिलाकर घर के पास छोड़ दिया। घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
गर्भपात के बाद अधिक रक्तस्त्राव से किशोरी की हालत बिगड़ गई। तब उसने परिजनों को घटना बताई। स्वजन उसे जिला मुख्यालय स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराए, जहां गहन उपचार के बाद उसकी जान बचाई जा सकी।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। इस बीच, हरिश्चंद्र बिंद ने 15 सितंबर को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। वहीं, दूसरे आरोपित जितेंद्र बिंद को थाना प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह ने घेराबंदी कर भरसवां तिराहा से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
रिपोर्ट. प्रधान प्रमुख संपादक आजाद यादव जौनपुर