AZAD VIP NEWS
जौनपुर। मछलीशहर विधानसभा की लोकप्रिय विधायक एवं समाजवादी पार्टी की स्टार प्रचारक डॉ. रागिनी सोनकर ने शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर विभिन्न समस्याओं को उठाया।
जैसे ही वह डीएम कार्यालय से बाहर निकलीं,सरायख्याजा थाना क्षेत्र की दो पीड़ित महिलाएँ विधायक के चरणों में गिरकर रोने लगीं। महिलाओं ने आरोप लगाया कि विपक्षी जबरन उनकी ज़मीन पर कब्ज़ा कर रहे हैं और उनकी शिकायत के बावजूद अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।
विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने तत्काल पीड़ित महिलाओं को अपने साथ अधिकारियों के सामने खड़ा किया और उनकी समस्या विस्तार से बताई। इस पर अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि मामले की जल्द से जल्द जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – प्रधान प्रमुख संपादक आज़ाद यादव, जौनपुर (उत्तर प्रदेश)