-->

Notification

×

Iklan

गुमटी तोड़ते समय ग्रामवासियों ने युवक को पकड़ा

रविवार, 28 सितंबर 2025 | 12:13:00 am WIB Last Updated 2025-09-27T18:43:31Z
    Share
AZAD VIP NEWS 
सिकरारा।
सिकरारा थाना क्षेत्र के पोखरियापुर गांव के पास तिराहे पर बीती रात लगभग 10 बजे एक युवक को गुमटी तोड़ने के आरोप में ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। ग्रामीणों ने उसकी जमकर धुनाई करने के बाद 112 नंबर पर पुलिस को बुलाकर सौंप दिया।

मामले की जानकारी के अनुसार, गांव में एक दुकानदार दुकान बंद करके घर चला गया था। रात में युवक गुमटी तोड़कर सामान निकालने की कोशिश कर रहा था। तभी आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे पकड़ लिया।
घटना की जानकारी मिलने पर जब मीडिया ने थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि पकड़ा गया युवक राहगीर है, जो अपने मित्र के साथ किसी रिश्तेदारी में आया हुआ था। ग्रामीणों ने चोर समझकर उसकी पिटाई कर दी। युवक की पहचान सनी यादव निवासी केराकत के रूप में हुई है।

फिलहाल पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए उसे धारा 151 के तहत चालान कर दिया है।
रिपोर्ट. प्रधान प्रमुख संपादक आजाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश 
×
New Update Just Now Refresh