-->

Notification

×

Iklan

सिकरारा क्षेत्र के पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, पुलिस ने कसी सुरक्षा

रविवार, 28 सितंबर 2025 | 12:01:00 am WIB Last Updated 2025-09-27T18:31:46Z
    Share
AZAD VIP NEWS 
सिकरारा।
शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर सिकरारा क्षेत्र में भक्ति का माहौल चरम पर है। क्षेत्र के विभिन्न गांवों और बाजारों में कुल 60 पंडाल स्थापित किए गए हैं, जहां शाम होते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दर्शन-पूजन के लिए उमड़ रही है।

समाज गंज, गुलजारगंज, डमरुआ, शेरवा, बरईपार, रीठी, सिकरारा, गोसाईगंज, लाल बाजार, गुदरीगंज और फतेहगंज समेत कई स्थानों पर आकर्षक सजावट के साथ मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। इन पंडालों में विधिवत पूजा-अर्चना की जा रही है।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी सतर्क है। सिकरारा थाना के दीवान अजीत सिंह ने बताया कि सभी पंडालों की सुरक्षा के लिए पुलिस लगातार चक्रमण कर रही है। वहीं थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने कहा कि पंडालों की निगरानी के लिए विशेष व्यवस्था की गई है और गुप्त रूप से मुखबिर भी तैनात किए गए हैं। यदि कोई अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट. प्रधान प्रमुख संपादक आजाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश 
×
New Update Just Now Refresh