AZAD VIP NEWS
जौनपुर। जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के पूरा बघेला गांव निवासी नंदलाल सरोज शनिवार (20 सितंबर 2025) दोपहर लुटेरों का शिकार हो गए। वे रीठी स्कूल से साइकिल से घर लौट रहे थे, तभी बभौंरी गांव के पास तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया।
डंडों से हमला, सिर फटा
पीड़ित के मुताबिक बदमाश पहले से घात लगाए बैठे थे। उन्होंने साइकिल रोककर डंडों से मारपीट की, जिससे नंदलाल का सिर फट गया और वे सड़क पर गिर पड़े। इसके बाद बदमाशों ने उनकी जेब से ₹32,200 नकद और सोने की चैन छीन ली। जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी।
बदमाशों की बाइक का नंबर बताया
नंदलाल सरोज ने बताया कि अगर उन्होंने विरोध किया होता तो शायद जान से हाथ धोना पड़ता। उन्होंने बदमाशों की बाइक का नंबर UP62 CM 8228 बताया है।
ग्रामीणों में आक्रोश
घटना की खबर मिलते ही क्षेत्र के लोगों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीरो टॉलरेंस नीति की बात करते हैं, मगर अपराधी लगातार बेख़ौफ़ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
पुलिस का बयान
मामले में सिकरारा थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया पैसा और चैन की घटना संदिग्ध लग रही है, लेकिन पीड़ित की तहरीर मिल गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट. प्रधान प्रमुख संपादक आजाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश