AZAD VIP NEWS
हरखपुर, जौनपुर |सिकरारा थाना क्षेत्र के हरखपुर गांव के पास मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसे में 36 वर्षीय युवक की सई नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान आशीष शर्मा उर्फ सोनू पुत्र रमेश चंद्र शर्मा के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आशीष किसी कार्य से नदी के किनारे गए थे, जहां अचानक संतुलन बिगड़ने से वह नदी में गिर गए और डूब गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद सिकरारा थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकलवाया गया।
पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
मृतक अपने पीछे पत्नी नीतू, एक पुत्री और दो पुत्रों को छोड़ गए हैं। उनके असामयिक निधन से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। गांव के लोग परिजनों को सांत्वना देने उनके घर पहुंचे। गांव में शोक की लहर व्याप्त है।
रिपोर्ट:प्रधान प्रमुख संपादक आज़ाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश