(AZAD VIP NEWS )
पाली, मड़ियाहूं, जौनपुर – ग्राम पंचायत पाली में "वृक्ष माँ के नाम" अभियान के अंतर्गत एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्री बाबा यादव तथा नोडल अधिकारी एवं सहायक अभियंता श्री आलोक कुमार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी मड़ियाहूं श्री राम श्री ने की। साथ में ADO पंचायत श्री प्रदीप कुमार, ग्राम सचिव श्री बृजलाल सरोज, प्रधान श्री सुरेन्द्रनाथ यादव और ग्रामवासियों की सक्रिय भागीदारी देखी गई।
इस अभियान के तहत विकासखंड मड़ियाहूं में कुल 1,25,002 वृक्ष लगाए गए। बीडीओ श्री राम श्री ने अपने संबोधन में कहा कि “राज्य सरकार और केंद्र सरकार की मंशा है कि अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाएं ताकि भविष्य में ऑक्सीजन की कमी न हो। यह सिर्फ पर्यावरण संरक्षण नहीं, बल्कि भावनात्मक जुड़ाव का अभियान है।”
कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि इन पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, महिला समूहों और सफाई कर्मियों को सौंपी गई है, जिससे वृक्षों का समुचित संरक्षण और निगरानी सुनिश्चित की जा सके।
ग्रामवासियों में इस कार्यक्रम को लेकर उत्साह और गर्व की भावना देखने को मिली, जो भविष्य में पर्यावरण संरक्षण के प्रति एक सकारात्मक संकेत है!
रिपोर्ट: प्रधान प्रमुख संपादक आजाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश