AZAD VIP NEWS
जौनपुर। जनपद के सिकरारा थाना क्षेत्र के हसनपुर समौती गांव में सोमवार की शाम लगभग 6 बजे पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि सतलपुर निवासी हिमांशु यादव और शुभम यादव हसनपुर समौती गांव पहुंचे और राहुल यादव से मारपीट करने लगे। आरोपियों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दी कि अगर थाने में शिकायत की तो अंजाम बुरा होगा।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए, जिसके बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। इसी बीच सिकरारा पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी भागने में सफल रहे। पुलिस ने एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
सूत्रों के अनुसार, आरोपियों ने पहले फोन कर राहुल यादव को बुलाया और फिर उस पर हमला कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने तीन फायरिंग की आवाजें सुनीं, जिसके बाद सभी लोग मौके पर पहुंचे।
पीड़ित राहुल यादव की तहरीर पर पुलिस ने BNS 115(2), 352, 351(2) और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में मीडिया कर्मियों से बातचीत में थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि “मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन गोली चलने की बात गलत है।” उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दबिश दी जा रही है, बहुत जल्द गिरफ्तारी कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी ने चेतावनी देते हुए कहा —
> “अपराध करोगे तो सख्त कार्रवाई से पीछे नहीं हटूंगा।”
रिपोर्ट. प्रधान प्रमुख संपादक आजाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश