-->

Notification

×

Iklan

पसेवा गांव में ₹100 के विवाद पर दोस्त ने की दोस्त की हत्या, गांव में मचा हड़कंप

मंगलवार, 7 अक्टूबर 2025 | 2:47:00 pm WIB Last Updated 2025-10-07T09:18:00Z
    Share
AZAD VIP NEWS 
केराकत (जौनपुर)।
जौनपुर जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र के पसेवा गांव में सोमवार की रात शराब के केवल ₹100 के विवाद ने एक दर्दनाक रूप ले लिया। मामूली झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक युवक ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।

जानकारी के अनुसार, गांव निवासी अरविंद चौहान (35) का सोमवार रात अपने दोस्त मुकेश हरिजन से ₹100 के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों के बीच कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। इसी दौरान मुकेश ने अरविंद पर तेज वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी त्रिवेणी सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और पूरे गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।

मृतक की भाभी मनीषा देवी ने आरोप लगाया कि मुकेश हरिजन ने ₹100 के विवाद में उनके देवर की हत्या की है। मृतक अरविंद चौहान पेशे से पेड़ काटने का काम करते थे। उनके पिता स्व. लालजी चौहान और माता प्रेम देवी हैं। पत्नी गुड़िया देवी इस समय पंजाब में एक कंपनी में काम करती हैं। अरविंद अपने पीछे दो बच्चे — अर्जुन (12 वर्ष) और कृष्ण (8 वर्ष) छोड़ गए हैं।

घटना से गांव में शोक और आक्रोश दोनों का माहौल है। पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है, और मामले की गहन जांच जारी है।
रिपोर्ट. प्रधान प्रमुख संपादक आजाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश 
×
New Update Just Now Refresh