-->

Notification

×

Iklan

बिजली विभाग के अधिकारी बेलगाम,गुलजारगंज बाजार के पीछे बांस बल्ली के सहारे लटका हाई वोल्टेज तार दे रहा मौत को दावत!

शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025 | 11:40:00 am WIB Last Updated 2025-10-10T06:20:35Z
    Share
AZAD VIP NEWS 
सिकरारा।
थाना क्षेत्र के गुलजारगंज बाजार के पीछे पूर्व दिशा में खेतों के बीच बांस-बल्ली के सहारे खींचा गया हाई वोल्टेज बिजली का तार मौत को दावत दे रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह तार किसी भी समय टूटकर गिर सकता है, जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

ग्रामीण ओमकार भोजवाल, अशोक कुमार, उमर वैश्य, दीपक भोजवाल, पंचम भोजवाल, मनोज जायसवाल और जग्गू जायसवाल ने बताया कि इस संबंध में कई बार सिकरारा पावर हाउस पर प्रार्थना पत्र दिया गया, लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई।

ग्रामीणों ने बताया कि सिकरारा क्षेत्र के कई इलाकों में इसी तरह बांस-बल्ली के सहारे तार खींचकर उपभोक्ता बिजली का उपयोग कर रहे हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

इस संबंध में पूछे जाने पर जेई मुलायम सिंह यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट. प्रधान प्रमुख संपादक आजाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश 
×
New Update Just Now Refresh