AZAD VIP NEWS
सिकरारा थाना क्षेत्र के भोइला गांव में गुरुवार सुबह करीब 11 बजे एक सांड कुएं में गिर गया। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने डायल 112 पर दी। सूचना पाकर सिकरारा भीलमपुर चौकी से कांस्टेबल विवेक यादव और अनुराग सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से सांड को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
इस दौरान वार्ड नंबर 46 से युवा प्रत्याशी सिकंदर गिरी भी मौके पर पहुंचे और घायल सांड के इलाज के लिए पशु चिकित्सक को सूचना दी।
थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत पहुंचकर सांड को कुएं से बाहर निकलवाया।
इस मानवीय कार्य के लिए पुलिस और स्थानीय निवासी सिकंदर गिरी की चारों ओर सराहना हो रही है।
रिपोर्ट. प्रधान प्रमुख संपादक आजाद यादव जौनपुर उत्तर प्रदेश