-->

Notification

×

Iklan

सिकरारा थाना क्षेत्र में किशोरी के अपहरण के मामले 12000 फिरौती की माँग

रविवार, 21 सितंबर 2025 | 4:59:00 pm WIB Last Updated 2025-09-21T11:29:30Z
    Share
AZAD VIP NEWS 
सिकरारा थाना क्षेत्र के एक गाँव में शनिवार सुबह लगभग 11 बजे बोलेरो सवार अज्ञात बदमाशों ने 21 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर लिया था। परिजनों द्वारा थाने में प्रार्थना पत्र देने पर पुलिस ने प्रारंभिक जाँच में इसे प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला मानते हुए तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी।

इसी बीच रविवार तड़के करीब 5 बजे पीड़ित परिवार के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर बेटी की सकुशल बरामदगी चाहते हो तो ₹12,000 लेकर प्रयागराज चले आओ। यह सूचना मिलते ही परिजन घबरा गए और पुनः थाने पहुँचकर पुलिस को जानकारी दी।

पुलिस ने कॉलर का नंबर ट्रेस करने का प्रयास किया, लेकिन वह बंद मिला। फिलहाल पुलिस टीम अलग-अलग एंगल से जाँच-पड़ताल में जुटी है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि पुलिस मामले में गंभीरता से काम कर रही है और जल्द ही पूरे प्रकरण का खुलासा किया जाएगा।
×
New Update Just Now Refresh